November 24, 2024
National

बलात्कार के मामलों में सुनवाई को लेकर व्यवस्था में होना चाहिए बदलाव : शाजिया इल्मी

नई दिल्ली, 21 अगस्त । पिछले एक महीने में देशभर में दुष्कर्म के कई मामले सामने आए हैं। भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने बदलापुर, कोलकाता और अजमेर दुष्कर्म मामलों के खुलासे पर आईएएनएस से खुलकर बात की।

शाजिया इल्मी ने बदलापुर मामले को लेकर कहा कि महाराष्ट्र के बदलापुर में जो घटना हुई है, वह बेहद निंदनीय है। बदलापुर में जो हुआ, उसमें आप देखेंगे कि कांस्टेबल और दो पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त कर दिया गया, जबकि आप देख रहे हैं कि कोलकाता में यह मामला अभी भी घसीटा जा रहा है, इस पर लीपापोती की जा रही है, नए तथ्य सामने आ रहे हैं, जो बेहद परेशान करने वाले हैं।

अजमेर रेप केस के बारे में उन्होंने कहा कि लगातार हो रही देरी से निपटने के लिए न्यायिक सुधारों की जरूरत है ताकि ऐसे मामलों में सजा मिलने में इतना समय न लगे। इतने सालों बाद जब इतने भयावह और दर्दनाक मामले में ऐसी सजा सुनाई जाती है तो लगता है कि सिस्टम में बदलाव होना चाहिए।

कोलकाता मामले को लेकर शाजिया इल्मी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अपराधियों को व्यवस्थित और सुनियोजित तरीके से संरक्षण दिया जा रहा है। कोलकाता पुलिस और ममता सरकार ने शाहजहां शेख को 40 दिनों तक संरक्षण दिया। धारा 144 लगाने और इलाके की घेराबंदी करने के बजाय पूरे क्राइम सीन को छेड़छाड़ के लिए खुला छोड़ दिया। इससे साफ पता चलता है कि अपराधियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि महाराष्ट्र के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ हुई घटना को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में एक अवैध सरकार है, जिसमें न तो इंसानियत है और न ही संवेदनाएं।”

संजय राउत ने कहा, “बदलापुर में जिन दो मासूम बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत की गई, उन्हें भी इस बारे में नहीं मालूम कि आखिर उनके साथ क्या हुआ। जो लोग उनको इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे, इस सरकार ने उनके खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया। बदलापुर का वो स्कूल भाजपा का है। अगर यह स्कूल किसी और पार्टी का होता तो देवेंद्र फडणवीस खुद ही सड़क पर उतर आते।”

Leave feedback about this

  • Service