January 19, 2025
National

नोएडा की सोसायटी में गाड़ी की हाई बीम को लेकर जमकर हुई मारपीट

There was a fierce fight in Noida’s society over the high beam of the vehicle.

नोएडा, 8 अप्रैल नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी में रविवार देर रात लोगों में आपस में विवाद हो गया। विवाद मारपीट में बदल गया। निवासियों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर लात घूंसे बरसाए।

मामला गाड़ी की हाई बीम को लेकर शुरू हुआ। सोसाइटी के एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोसाइटी की पार्किंग में निवासियों के मारपीट का एक मिनट 20 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में कई लोग एक दूसरे पर लात, घूंसे और थप्पड़ बरसाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग और सोसाइटी के गार्ड भी बीच बचाव करते नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि दो गाड़ियां आमने-सामने आ गई थीं। एक ने गाड़ी की लाइट को हाई बीम से लो पर कर लिया, तो दूसरी गाड़ी ने हाई बीम को लो नहीं किया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया।

कोतवाली प्रभारी विनीत राणा के अनुसार रविवार रात दो कार में सवार लोग आमने-सामने आ गए। एक कार चालक ने कार की लाइट नीचे कर दी, लेकिन सामने वाले कार चालक ने कार की लाइट नीचे नहीं की। इसी बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा होना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया आए आए वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों की पहचान की जा रही है। अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है। वीडियो से पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

–आईएएनएस

Leave feedback about this

  • Service