N1Live National बिहार में पुल-पुलियों के टूटने पर नहीं लगा ब्रेक, मोतिहारी में ध्वस्त हुई पुलिया
National

बिहार में पुल-पुलियों के टूटने पर नहीं लगा ब्रेक, मोतिहारी में ध्वस्त हुई पुलिया

There was no brake on breaking of bridges in Bihar, culvert collapsed in Motihari

मोतिहारी, 7 जुलाई । बिहार में बारिश के मौसम में पुल-पुलियों के टूटने का सिलसिला जारी है। अब, रविवार को पूर्वी चंपारण जिले में एक पुलिया ध्वस्त हो गई।

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के मधुबन प्रखंड स्थित लोहरगावां गांव में एक पुलिया ध्वस्त हो गई। इस पुलिया का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हुआ था। इसका निर्माण 2019 में दो लाख रुपये की लागत से किया गया था। सड़क और पुलिया के रखरखाव और अनुरंक्षण की तिथि से दो महीने पहले ही पुलिया ध्वस्त हो गई।

इस पुलिया के ध्वस्त होने से लोहरगावां गांव की करीब पांच सौ से ज्यादा की आबादी प्रभावित हो गई है। पुलिया के ध्वस्त होने से अनुसूचित जाति और अति पिछड़ा समाज के लोगों का संपर्क भी टूट गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस पुलिया के ध्वस्त होने से लोगों का संपर्क टूट गया है, लोग प्रभावित हैं। पुलिया ध्वस्त होने से एक शख्स इसकी चपेट में आ गया, उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। ग्रामीणों ने पुलिया टूटने पर चिंता जताई है। उन्होंने इसके शीघ्र निर्माण की मांग की है।

Exit mobile version