दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने सदन में पहली बार आयोजित होने वाली ‘ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस’ की तैयारियों की जानकारी दी है। दिल्ली विधानसभा में 24 और 25 अगस्त को ‘ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन होना है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में वह पल ऐतिहासिक होंगे।
दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसका उद्घाटन करेंगे, जबकि समापन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से किया जाएगा। 24 अगस्त को एक प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा।
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि ‘ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस’ में महात्मा गांधी और विट्ठल भाई पटेल के बीच संवाद के दौर पर लिखे गए पत्रों को दिखाया जाएगा। शहीद भगत सिंह की फांसी से जुड़े दस्तावेज रखे जाएंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन पत्रों को दिखाया।
उन्होंने कहा, “हमारे पास ऐसे दस्तावेज हैं जो हम इस अधिवेशन में प्रदर्शित करेंगे, जिसमें भगत सिंह की फांसी को लेकर बताया गया है कि शहीद भगत सिंह को फांसी के फंदे पर एक घंटे तक अंग्रेजों ने लटकाया था। ये दस्तावेजों में लिखा गया है कि अंग्रेजी शासन को हिलाने का काम भगत सिंह ने किया था।”
महात्मा गांधी के एक पत्र का जिक्र करते हुए विजेंद्र सिंह ने कहा, “विट्ठल भाई पटेल अपने वेतन का एक बड़ा हिस्सा हर महीने महात्मा गांधी को दिया करते थे। उस समय महात्मा गांधी साबरमती आश्रम में थे। वहां से उन्होंने विट्ठल भाई पटेल को पत्र लिखा था। जब विट्ठल भाई पटेल पैसे नहीं भेज पाते थे तब वे महात्मा गांधी को पत्र लिखकर कारण भी बताते थे।”
विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने इस बारे में आईएएनएस से कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि हर कोई दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इसका समर्थन कर रहा है।