N1Live National जंगली जानवर के हमले में तीसरी मौत, ग्रामीणों का भीमताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना-प्रदर्शन
National

जंगली जानवर के हमले में तीसरी मौत, ग्रामीणों का भीमताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना-प्रदर्शन

Third death in wild animal attack, villagers protest on Bhimtal Haldwani National Highway

हल्द्वानी, 20 दिसंबर । नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में मंगलवार को एक बार फिर से जंगली जानवर ने एक किशोरी को खेत में चारा काटते समय अपना शिकार बना लिया। उसे जंगल में दो किलोमीटर तक ले गया। किशोरी के चिल्लाने के बाद जब परिजन आए तब उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद जंगली जानवर उसे छोड़कर भाग गया।

दरअसल, 10 दिनों में जंगली जानवर के हमले में तीसरी मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। जंगली जानवर गुलदार है या बाघ, इसका पता नहीं चल सका है। इसी बीच परिजनों और ग्रामीणों ने किशोरी के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाकर धरना-प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने जंगली जानवर के आतंक वाले क्षेत्रों में पिंजरा लगाने और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग उठाई। गांव समेत पूरे ब्लॉक में बाघ के आतंक वाले क्षेत्रों में पिंजरा लगाने की मांग की है। जिससे इस तरह की घटना देखने को ना मिले।

तीन लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर हल्द्वानी में डीएम कार्यालय के बाहर सड़क पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हालांकि, आदमखोर जंगली जानवर को तलाशने के लिए वन विभाग की टीम जंगल छान रही है। लेकिन, आदमखोर बाघ है या गुलदार, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस मामले में गुरुवार को नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई भी है।

बता दें कि आदमखोर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने 36 कैमरे,15 पिंजरों के साथ ही 25 एसडीआरएफ और पुलिस के जवान तैनात किए हैं। ड्रोन कैमरे से भी मदद ली जा रही है। वन विभाग की 6-7 टीम जंगल की खाक छान रही है। लेकिन, अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है।

Exit mobile version