N1Live National भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाने का प्लेटफार्म है यह बजट- कैलाश विजयवर्गीय
National

भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाने का प्लेटफार्म है यह बजट- कैलाश विजयवर्गीय

This budget is a platform to make India the most powerful country in the world – Kailash Vijayvargiya

भोपाल, 23 जुलाई । केंद्र सरकार के आम बजट को मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विकासोन्मुखी बजट करार देते हुए कहा कि यह बजट केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय स्थापित करने वाला बजट है। साथ ही यह बजट वर्ष 2047 में विकसित भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाने का प्लेटफार्म भी है।

राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि इस बजट में नौ प्रमुख बिंदु है, इंफ्रास्ट्रक्चर पर पिछले बजट में 10 लाख करोड़ रुपया खर्च किया गया था, और इस बजट में 11 लाख करोड़ का प्रावधान है। खेती पर खास फोकस किया गया है। प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए, और उनके उत्पादन को सही मूल्य मिल सके, इसके लिए सरकार कृषि नीति में प्रावधान कर रही है ।

उन्होंने कहा, “बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच यह है कि रोजगार मिल सकें और बेरोजगार युवक अपना खुद का उद्योग स्थापित कर सकें, जिससे वह रोजगार मांगने नहीं, बल्कि देने वाले बनें। इसी को ध्यान में रखकर बजट में प्रावधान किया गया है।”

“पावर की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं । ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने अपने बजट में प्रावधान किया है। शहरी विकास पर भी सरकार का जोर है। शहरीकरण बढ़ रहा है, इसलिए सरकार का इस पर ध्यान है, जितने भी श्रेणी के शहर हैं, उनके लिए अलग-अलग योजना बनाई है।”

नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय ने आगे बताया, “प्रधानमंत्री हमेशा एक बात कहते हैं, कि चार जाति हैं- गरीब, महिला, किसान और युवा। इन चारों को ध्यान में रखकर इस बजट में हर वर्ग के लोगों के लिए प्रावधान किया है। यह बजट 2047 के विकसित भारत को लेकर फोकस किया गया है। पूरे बजट में जो उसी को ध्यान में रखकर प्रावधान किए हैं। यह बजट वर्ष 2047 में भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाने वाला प्लेटफार्म है। यह बजट देश के विकास के साथ, राज्यों के साथ भी बेहतर तालमेल के साथ काम करेगा।

Exit mobile version