N1Live National यह भारत का बजट है, पीएम मोदी ने अपना वादा निभाया : मनोज तिवारी
National

यह भारत का बजट है, पीएम मोदी ने अपना वादा निभाया : मनोज तिवारी

This is India's budget, PM Modi kept his promise: Manoj Tiwari

नई दिल्ली, 23 जुलाई। उत्तर-पूर्व दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मनोज तिवारी ने इसे भारत का बजट करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

मनोज तिवारी ने कहा, “बजट में देश के युवाओं, देश के किसान के लिए बहुत कुछ है, छात्रों के लिए भी पहली बार शिक्षा लोन 10 लाख रुपये कर दिया गया है। मुद्रा लोन भी 10 लाख से 20 लाख रुपये कर दिया गया है। तीन करोड़ गरीबों के लिए नया घर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था, उसको निभाया है।”

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश की राजधानी के लिए 1500 करोड़ पैकेज, विशाखापट्टनम से चेन्नई कॉरिडोर बनाने के लिए उत्तर से दक्षिण तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए विशेष पैकेज है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कैंसर के रोगियों के लिए कई दवाओं से कस्टम हटा दिया गया है।

विपक्ष द्वारा इस बजट को ‘आंध्र प्रदेश और बिहार का बजट’ कहने पर, मनोज तिवारी ने कहा कि युवाओं के लिए पहली नौकरी पर सरकार की तरफ से स्पेशल पैकेज का प्रावधान हुआ है। राहुल गांधी को ध्यान से देखना चाहिए कि मोदी सरकार ने युवाओं को क्या उपहार दिया है। बिहार, असम की बाढ़ के लिए बजट है, इसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश की लैंडस्लाइड को भी शामिल किया गया है। यह सही मायने में भारत का बजट है।

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने मोदी सरकार के बजट की प्रशंसा की और कहा कि भारत सरकार ने बजट में बिहार को विशेष पैकेज से ज्यादा दे दिया है।

बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को दिए गए विशेष पैकेज पर विपक्ष हमलावर है। केंद्रीय बजट पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि यह ‘कुर्सी बचाओ’ बजट है। उन्होंने कहा कि ये बजट एनडीए के नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को साथ रखने के लिए है, ये बजट देश के लिए नहीं है।

Exit mobile version