September 20, 2024
National

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से अपनों का इलाज कराने वाले गदगद

प्रयागराज, 16 सितंबर। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11 सितंबर को आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएमजेएवाई) में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा देने को मंजूरी दे दी। इसके अंतर्गत अब 70 साल या उससे अधिक उम्र के हर नागरिक को इस योजना का लाभ मिलने लगेगा, चाहें उनकी आय कुछ भी हो।

प्रयागराज के एक अस्पताल में अपनी बुजुर्ग मां का इलाज करा रह महेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री के इस कदम की तारीफ करते हुए इस योजना को जन सरोकार वाला बताया।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मेरी माता जी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मोदी जी ने यह काम बहुत ही अच्छा किया है। अभी जो व्यवस्था चल रही है, वह पहले थी ही नहीं। पहले हम लोग इजाल के लिए लोगों से पैसा उधार लेकर काम चलाते थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री ने इतनी अच्छी व्यवस्था कर दी है कि किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ रहा है। हमारे इलाज के लिए पांच लाख रुपये की व्यवस्था है। इलाज की बात करें तो यह बहुत अच्छा चल रहा है। हम लोग बहुत ज्यादा संतुष्ट हैं।”

इससे आगे उन्होंने सरकार की अन्य योजनाओं पर भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार की लगभग सभी योजनाएं बहुत अच्छी चल रही हैं। इससे पहले की सरकार में ऐसी सुविधाएं लोगों को कभी प्रदान नहीं की गईं। हम लोग परेशान रहते थे, लोगों का इजाल नहीं करा पाते थे। अब हम अपनों का इलाज बड़ी ही आसानी से करा लेते हैं।”

बता दें कि सरकार ने 11 सितंबर को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएमजेएवाई) में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने को मंजूरी दे दी। इस योजना पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार के इस कदम से देश में 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा।

Leave feedback about this

  • Service