N1Live National गोडसे को छोड़ गांधी की नीति पर चलने वालों का स्वागत : शकील अहमद खान
National

गोडसे को छोड़ गांधी की नीति पर चलने वालों का स्वागत : शकील अहमद खान

Those who left Godse and followed Gandhi's policy are welcome: Shakeel Ahmed Khan

पटना, 2 जनवरी । आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया है। लालू प्रसाद यादव के ऑफर पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने प्रतिक्रिया दी। कहा कि अगर कोई गांधी की नीति पर चलने के लिए हमारे साथ आता है तो उसका स्वागत है।

कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “हमारी बात बहुत अलग है, क्योंकि कांग्रेस विचारों पर चलने वाली पार्टी है। हमारा विचार यह कहता है कि हम गांधीवादी लोग हैं और गांधी पर विश्वास करते हैं। हम गांधी के संघर्ष और संविधान पर विश्वास करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “गोडसेवादी विचारधारा अलग है इसलिए हमारा कहना है कि जो लोग गोडसे की नीति को छोड़कर गांधी के रास्ते पर चलना चाहते हैं और गांधी जी को अपनाते हैं उनका स्वागत है। सामाजिक न्याय, सामाजिक एकता, आर्थिक तरक्की, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक कैसे मदद पहुंचाई जाए? इसे लेकर हम गंभीर हैं। गोडसेवादी विचारधारा सभी को पता है। अगर गोडसेवादियों को छोड़कर कोई भी हमारे साथ आता है तो उसका स्वागत है।”

राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नए साल में बिहार में नई सरकार बनने का दावा किया था।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “इस नए साल पर हम लोगों ने संकल्प लिया है कि इस बार बिहार से बेरोजगारी और पलायन को खत्म करने का काम करेंगे। नए साल पर हम लोग एक नई सरकार बनाएंगे। जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो। एक सकारात्मक सरकार हो जो जनता की सरकार हो, जहां अफसरशाही का बोलबाला न हो। लोकतंत्र में मालिक जनता है, उनकी सुनवाई होनी चाहिए। तभी जाकर बिहार प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।”

Exit mobile version