N1Live National जो लोग करते थे पीएम मोदी का विरोध, अब वो भी मान रहे हैं उनका लोहा : विश्वास सारंग
National

जो लोग करते थे पीएम मोदी का विरोध, अब वो भी मान रहे हैं उनका लोहा : विश्वास सारंग

Those who used to oppose PM Modi, are now also acknowledging his strength: Vishwas Sarang

कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी की प्रशंसा करने पर मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि अब यह बात सिद्ध हो गई है कि पूरी दुनिया पीएम मोदी का लोहा मान रही है।

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “केंद्र सरकार और पीएम मोदी ने विदेश नीति को लेकर जो काम किया है, उसका लोहा तो पूरी दुनिया मान रही है। पीएम मोदी केवल देश के प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक वैश्विक नेता हैं। यह बात भी सही है कि जब दो देशों के बीच युद्ध विराम या शांति स्थापित करने की बात आती है, तो सबसे पहले पीएम मोदी की तरफ देखा जाता है। पीएम मोदी की स्वीकार्यता पूरी दुनिया में है। अपनी नीतियों की वजह से ही नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में एक वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं। ये बात सही है कि जो लोग उनका विरोध करते थे, वो भी अब प्रधानमंत्री का लोहा मान रहे हैं।”

शिवपुरी में नाव पलटने की घटना पर उन्होंने कहा, “इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने बहुत ही तेजी के साथ काम किया है। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया है और कुछ लोग अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश जारी है।”

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माताटीला बांध में नाव पलटने से हुए हादसे में लापता सात लोगों की तलाशी का अभियान जारी है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

दरअसल, शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के रजावन गांव के करीब स्थित माता टीला बांध पर बने एक टापू पर स्थित सुठालिया मंदिर में दर्शन करने मंगलवार की दोपहर को 15 लोग नाव पर सवार होकर गए थे। नाव में क्षमता से ज्यादा लोग थे, इसके कारण वह पलट गई थी। आठ लोगों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया, जबकि नाव में सवार सात अन्य लोग लापता हो गए थे। राहत और बचाव कार्य पूरी रात चला और बुधवार सुबह भी जारी है। अभी तक लापता लोगों का कुछ पता नहीं चला है।

Exit mobile version