N1Live National जेल से संपादक को धमकी देने के मामले में जेलर सहित तीन कर्मी सस्पेंड
National

जेल से संपादक को धमकी देने के मामले में जेलर सहित तीन कर्मी सस्पेंड

Three employees including jailer suspended for threatening editor from jail

रांची, 6  जनवरी । रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में अफसरों और मनी लॉन्ड्रिंग केस के अभियुक्त कैदियों की सांठगांठ के मामले में राज्य के जेल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जेलर प्रमोद कुमार सहित तीन जेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल, 29 दिसंबर को जेल के फोन नंबर से एक दैनिक अखबार के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को मनी लॉन्ड्रिंग के अभियुक्त योगेंद्र तिवारी ने धमकी दी थी। इसके बाद ईडी ने जेलर को तलब कर पूछताछ की थी।

राज्य सरकार ने मामले की सीआईडी जांच कराई थी। सीआईडी जांच में यह बात सामने आई कि जेल के टेलीफोन में संपादक का नंबर फीड करने में सीनियर वार्डन अवधेश कुमार सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर की भूमिका थी।

जांच रिपोर्ट के आधार पर जेलर के अलावा इन दोनों को सस्पेंड करने का आदेश शुक्रवार शाम जारी किया गया।

बता दें कि जामताड़ा निवासी योगेंद्र तिवारी को पिछले दिनों ईडी ने राज्य में हुए शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था। उसने ही जेल के नंबर से धमकी भरा कॉल किया था।

Exit mobile version