October 22, 2024
National

जेपीसी की बैठक में जोरदार हंगामा, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने फोड़ी बोतल

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर। ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024’ पर जेपीसी की बैठक में विचार-विमर्श के दौरान मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने हंगामे के माहौल के बीच कांच की बोतल फोड़ दी।

सूत्रों के मुताबिक, जेपीसी की बैठक के दौरान जब जस्टिस इन रियल्टी, कटक और पंचसखा बानी प्रचार मंडली, कटक के प्रतिनिधि अपनी बात रख रहे थे, उस समय बैठक में जोरदार हंगामा खड़ा हो गया।

दरअसल, बिना बारी के ही टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी कई बार अपनी बात रख चुके थे। लेकिन, जब उन्होंने एक बार फिर से बोलने का प्रयास किया तो भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने उस पर विरोध जताया।

इसे लेकर दोनों के बीच तीखी और जोरदार बहस हुई।

सूत्रों के मुताबिक, बहस के दौरान ही कल्याण बनर्जी ने टेबल पर रखी कांच की पानी की बोतल को टेबल पर पटक कर फोड़ दिया। इससे कल्याण बनर्जी को चोट भी लग गई। इसके बाद उन्होंने बोतल के टूटे हुए हिस्सों को चेयरमैन की तरफ उछाल दिया।

इस घटना के बाद तुरंत ही जेपीसी की बैठक को स्थगित कर दिया गया। इस घटना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद दोनों ही एक-दूसरे पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगा रहे हैं।

थोड़ी देर बाद जेपीसी की बैठक फिर से शुरू हो गई है।

सूत्रों के मुताबिक, इस तरह के व्यवहार के लिए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

Leave feedback about this

  • Service