N1Live Punjab पंजाब में आज इस जगह आधार कार्ड दिखाने पर मिलेगा सस्ता प्याज
Punjab

पंजाब में आज इस जगह आधार कार्ड दिखाने पर मिलेगा सस्ता प्याज

Today in Punjab, you will get cheap onions by showing Aadhaar card at this place, read the full news

पंजाब में प्याज की कीमतें इस समय आसमान छू रही हैं। इसे देखते हुए सरकार ने पिछले साल की तरह इस साल भी लोगों तक सस्ते प्याज की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अहम कदम उठाया है. जालंधर में आज यानी मंगलवार को सरकार सिर्फ 35 रुपये प्रति किलो प्याज देगी.

प्याज की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच आज से लोगों को सिर्फ 35 रुपये प्रति किलो प्याज मिलेगा. उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से सस्ते प्याज की यह सप्लाई 8 अक्टूबर मंगलवार को मकसूदां सब्जी मंडी की दुकान नंबर 78 से दी जाएगी। सप्लाई सुबह 9 बजे से शुरू होगी और प्याज खत्म होने तक जारी रहेगी.

अफगानी प्याज बाजार में पहुंचने पर कीमतें गिरेंगी

व्यापारियों के मुताबिक प्याज की सबसे ज्यादा फसल नासिक और राजस्थान से आई है. लेकिन अब वहां फसलें उगना बंद हो गई थीं. जिसके कारण रेट बढ़ गए हैं. इसलिए अफगानिस्तान से प्याज की डिलीवरी के बाद ही कीमतों में गिरावट के कयास लगाए जा रहे थे. इस बीच केंद्र सरकार की उक्त योजना के तहत लोगों को 25 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज देकर राहत दी जायेगी.

Exit mobile version