N1Live National बिहार के सुपौल में मिड-वे सर्विस प्लाजा के लिए पर्यटन विभाग ने दी 29.53 करोड़ रुपए की स्वीकृति
National

बिहार के सुपौल में मिड-वे सर्विस प्लाजा के लिए पर्यटन विभाग ने दी 29.53 करोड़ रुपए की स्वीकृति

Tourism Department approves Rs 29.53 crore for mid-way service plaza in Supaul, Bihar

पटना, 25 सितंबर बिहार का पर्यटन विभाग पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रयासरत है। इसके तहत प्रदेश में बेहतर पर्यटकीय सुविधाओं के लिए विभाग कार्यशील है। इसी कड़ी में सुपौल में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मिड-वे सर्विस प्लाजा के निर्माण का निर्णय लिया गया है।

बुधवार को पर्यटन विभाग ने सुपौल जिला के आसनपुर कुपहा में विभाग की भूमि पर मिड-वे सर्विस प्लाजा फेज-1 के निर्माण के लिए 29.53 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की।

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (पोरबंदर से सिलचर) राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर कोसी महासेतु के समीप सुपौल जिलान्तर्गत आसनपुर कुपहा में पर्यटन विभाग की भूमि पर मिड-वे सर्विस प्लाजा के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 29.53 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस बहुउद्देशीय भवन में फूड कोर्ट, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट, इनडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, रिटेल स्टोर, ई-चार्जिंग पॉइंट्स, फ्यूल आउटलेट, जन सुविधा व पार्किंग सहित यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस योजना के अंतर्गत मुख्य भवन का निर्माण किया जाना है। इस भवन में उपरोक्त सुविधाओं के अतिरिक्त इन्टरटेनमेंट जोन, एडवरटाइजिंग फसाड आदि का निर्माण प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि इस योजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा योजना को आगामी 24 माह में पूर्ण किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 अतिव्यस्त राजमार्ग है और इन सुविधाओं के विकास से निश्चित ही इस मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक सुखद अनुभव प्राप्त होगा।

इसके निर्माण से पर्यटकों के साथ जनसामान्य को भी उच्चस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी। पर्यटन विभाग ने हाल ही में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए चार योजनाओं मेरा प्रखंड, मेरा गौरव प्रतियोगिता, इन्फ्लूयेंसर की नजर में बिहार पर्यटन प्रतियोगिता, बिहार पर्यटन ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग नीति और मुख्यमंत्री होमस्टे, बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया है।

Exit mobile version