March 31, 2025
National

यूपी में तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले

Transfer of three IPS officers in UP

लखनऊ, 20 सितंबर । उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को तीन आईपीएस अफसरों का तबादला कर द‍िया।

सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार, केशव चंद्र गोस्‍वामी को पुल‍िस अधीक्षक सीबीसीआईडी से स्‍थानांतरित कर हरदोई ज‍िले का पुलिस अधीक्षक बनया गया है। राजेश द्विवेदी को हरदोई पुल‍िस अधीक्षक के पद से हटाकर रामपुर का पुल‍िस अधीक्षक बनाया गया है। अशोक कुमार को रामपुर पुल‍िस अधीक्षक के पद से हटाकर पुल‍िस अधीक्षक सीबीसीआईडी न‍ियुक्‍त क‍िया गया है।

Leave feedback about this

  • Service