November 25, 2024
National

मध्य प्रदेश में बारिश के लिए टोटका, गधा-गधी की कराई गई शादी

भोपाल, 28 जुलाई । मध्य प्रदेश के एक हिस्से में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, कई इलाके ऐसे हैं, जहां लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बारिश के लिए इन इलाकों के लोगों ने अब टोटके करने शुरू कर दिए हैं‌। छतरपुर में लोगों ने बारिश के लिए तो गधा-गधी की शादी तक करा दी।

छतरपुर के प्रमुख बाजार में रविवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला, यहां के लोगों ने गधा-गधी की शादी कराई। इस दौरान लोगों ने बैंड-बाजा बजाया, मिठाइयां बांटी और जमकर नाचे। इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में स्थानीय लोग शामिल हुए। लोगों ने इंद्र देवता से बारिश की कामना की।

शादी से पहले गधा और गधी को सजाया गया, उनके गले में मालाएं डाली गई। स्थानीय नागरिक लालचंद ने कहा कि हमारे यहां मान्यता है कि अगर गधा और गधी की शादी कराई दी जाए तो इंद्र देवता प्रसन्न हो जाते हैं और अच्छी बारिश होती है। छतरपुर में अब तक बारिश नहीं हुई है, आम लोग परेशान हैं। खेती-किसानी का काम प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन की परेशानी खत्म हो इसलिए यह टोटका किया गया है।

छतरपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है, यहां पानी की समस्या रहती है। इस बार भी यहां के कई क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है, जिसके चलते स्थानीय लोग परेशान हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के बड़े हिस्से में बीते 4 से 5 दिनों से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। इसके चलते आम जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित है। नदी-नाले का जलस्तर बढ़ गया है। बांधों के भी जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तो कई बांध के गेट भी खोलने पड़े हैं। इतना ही नहीं निचली बस्तियों में भी पानी भर गया है।

Leave feedback about this

  • Service