N1Live World तीसरी दुनिया के देशों से माइग्रेशन रोकने की प्लानिंग कर रहे ट्रंप, क्या है थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज?
World

तीसरी दुनिया के देशों से माइग्रेशन रोकने की प्लानिंग कर रहे ट्रंप, क्या है थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज?

Trump is planning to stop migration from third world countries. What are third world countries?

 

नई दिल्ली, अमेरिका के वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी में एक महिला सैनिक की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति आरपार के मूड में नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़े इमिग्रेशन फैसले की घोषणा की है। ट्रंप ने ‘थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज’ के लोगों का माइग्रेशन हमेशा के लिए रोकने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ट्रंप ने कहा कि वह थर्ड वर्ल्ड के सभी देशों से माइग्रेशन को हमेशा के लिए रोकने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर अमेरिका में माइग्रेशन को लेकर यह फैसला लागू हो गया तो जो लोग यहां पढ़ने का सपना देख रहे हैं या फिर अमेरिका में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए बड़ा झटका होगा।

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर गुरुवार को लिखा कि अमेरिका तकनीक के मामले में आगे बढ़ गया है, लेकिन पिछले कुछ सालों में इमिग्रेशन नीति ने देश की तरक्की को कमजोर किया है और लोगों के रहन-सहन के स्टैंडर्ड पर असर डाला है।

बता दें कि शीत युद्ध के दौरान फर्स्ट वर्ल्ड, सेकेंड वर्ल्ड और थर्ड वर्ल्ड देश जैसे शब्दों का जिक्र किया जाता था। अमेरिका के सहयोगी देशों को फर्स्ट वर्ल्ड देश और सोवियत संघ के समर्थकों को सेकेंड वर्ल्ड देश कहा जाता था। वहीं जो न तो अमेरिका के साथ थे और न ही सोवियत संघ के साथ, उन्हें थर्ड वर्ल्ड देश कहा जाता था।

इसे लेकर ट्रंप ने लिखा, “मैं सभी थर्ड वर्ल्ड के देशों से माइग्रेशन को हमेशा के लिए रोक दूंगा ताकि अमेरिकी सिस्टम ठीक हो सके, बाइडेन के लाखों गैरकानूनी एडमिशन खत्म कर दूंगा, जिसमें बाइडेन द्वारा साइन किए गए एडमिशन भी शामिल हैं, और ऐसे किसी भी व्यक्ति को हटा दूंगा जो अमेरिका के लिए सामाजिक या आर्थिक रूप से फायदेमंद नहीं है या हमारे देश से प्यार करने में असमर्थ है।”

ट्रंप ने आगे लिखा कि मैं हमारे देश के गैर-नागरिकों को मिलने वाले सभी फेडरल फायदे और सब्सिडी खत्म कर दूंगा, घरेलू शांति को कमजोर करने वाले माइग्रेंट्स को देश से निकाल दूंगा, और विदेशी नागरिकों को देश से निकाल दूंगा जो आम जनता पर बोझ हैं, सुरक्षा के लिए खतरा हैं, या पश्चिमी सभ्यता के साथ मेल नहीं खाते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति की मानें तो इस पॉलिसी के पीछे का मकसद उन लोगों की संख्या ज्यादा कम करना है, जिन्हें उन्होंने गैर-कानूनी और अस्थिर करने वाली आबादी कहा है।

इससे पहले, अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा के डायरेक्टर जोसेफ एडलो ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश के तहत, किसी भी ‘चिंताजनक देश’ से आने वाले हर नागरिक के ग्रीन कार्ड की गहनता से जांच की जाएगी।

 

Exit mobile version