N1Live Entertainment टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
Entertainment

टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत

TV show 'Dhartiputra Nandini' fame Aman Jaiswal dies in road accident

मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में शुक्रवार को टीवी एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमन की उम्र महज 23 साल थी।

अभिनेता अमन जायसवाल ने टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी में मुख्य भूमिका निभाई थी। वह अपनी बाइक से एक ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बाला साहेब ठाकरे ट्रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

बता दें कि अमन जायसवाल यूपी के बलिया के रहने वाले थे। अमन ने मॉडलिंग से अपने करियर का आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में सहायक एक्टर की भूमिका निभाई। हालांकि, साल 2023 में प्रसारित हुए टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ से उन्हें पहचान मिली।

फिलहाल मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक्टर की दुखद मौत ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया है। टीवी इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया है।

Exit mobile version