N1Live Entertainment मुरलीकांत पेटकर को 52 साल बाद मिला अर्जुन अवॉर्ड, कार्तिक आर्यन बोले- ‘चंदू चैंपियन का यह है आदर्श अंत ’
Entertainment

मुरलीकांत पेटकर को 52 साल बाद मिला अर्जुन अवॉर्ड, कार्तिक आर्यन बोले- ‘चंदू चैंपियन का यह है आदर्श अंत ’

Murlikant Petkar received Arjun Award after 52 years, Kartik Aryan said - 'This is the ideal end of Chandu Champion'

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह देश के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की शानदार कहानी से फैंस और फॉलोअर्स को रूबरू करा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म और अर्जुन अवॉर्ड से जुड़े वीडियोज साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “बड़े पर्दे पर अपनी अविश्वसनीय जिंदगी जीने से लेकर आज राष्ट्रपति भवन में आपको ‘अर्जुन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ प्राप्त करते हुए देखना, अविश्वसनीय था। हर पल एक सपने जैसा था। अब हमारी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को अपना आदर्श अंत मिल चुका है (इसकी शुरुआत अर्जुन पुरस्कार के लिए आपकी लड़ाई से हुई थी) ।”

अभिनेता ने आगे लिखा, “आपको मैं जितना जानता हूं सर उस आधार पर कह सकता हूं कि यह क्लाइमेक्स नहीं हो सकता। आप प्रेरणा देते रहिए सर। इस ऐतिहासिक पल में कैद होकर गौरवान्वित हूं। इसमें आप और देश की राष्ट्रपति भी हैं। आपको सलाम और सभी अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को बधाई।”

मुरलीकांत पेटकर को उनके शानदार योगदान के लिए शुक्रवार को प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड (लाइफटाइम अचीवमेंट) से सम्मानित किया गया।

अभिनेता का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार्तिक भाला फेंक खिलाड़ी नवदीप सिंह के साथ मुलाकात करते नजर आए। वीडियो में उनके साथ निर्देशक कबीर खान भी दिखाई दिए।

आर्यन ने पैरालंपिक मुरलीकांत पर बनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में काम किया है। कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ।

‘चंदू चैंपियन’ 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

इससे पहले अभिनेता कार्तिक आर्यन ने ‘चंदू चैंपियन’ के लिए अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर साझा कर प्रशंसकों को झलक दिखाई थी। देश के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारने के लिए उन्हें दर्शकों से सराहना मिली।

Exit mobile version