राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल के मार्गदर्शन में बाउपुर मंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से क्षतिग्रस्त कृषि भूमि को समतल करने और बहाल करने के प्रयास चल रहे हैं।
देश के विभिन्न हिस्सों से लोग इस कार्य हेतु सहायता भेज रहे हैं और स्वयंसेवक इस मानवीय मिशन में योगदान दे रहे हैं। लेकिन, हर कोई उस समय हैरान रह गया जब दो युवक मोटरसाइकिल पर 550 किलोमीटर का सफ़र तय करके सुल्तानपुर लोधी स्थित निर्मल कुटिया पहुँचे।
युवाओं ने बताया कि बाउपुर क्षेत्र में बाढ़ के कारण किसानों के खेतों में भारी मात्रा में गाद और रेत जमा हो गई थी, और संत सीचेवाल स्वयं ट्रैक्टर चलाकर ज़मीन साफ़ और समतल कर रहे थे। इस कार्य में सहयोग देने के लिए, उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहे ट्रैक्टरों के लिए डीज़ल हेतु 1,46,000 रुपये का नकद दान दिया।
दान लेकर आए शुभम और सुशील ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फरीदपुर, पट्टी और चक मादीपुर गांवों के लोगों ने मिलकर किसानों के खेतों को समतल करने में सहायता के लिए धनराशि दी है।
शुभम ने बताया कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल का किसानों की मदद के लिए ट्रैक्टर चलाते हुए वीडियो देखा तो उनका पूरा गांव यह देखकर आश्चर्यचकित रह गया कि एक सांसद बिना किसी प्रचार के चुपचाप लोगों के लिए काम कर रहा है।