N1Live National गढ़वा में सड़क हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत और कई जख्मी, गुस्साए लोगों ने वैन फूंकी, पुलिस पर किया हमला
National

गढ़वा में सड़क हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत और कई जख्मी, गुस्साए लोगों ने वैन फूंकी, पुलिस पर किया हमला

Two school children killed and many injured in a road accident in Garhwa, angry people burnt the van, attacked the police

गढ़वा, 16 जुलाई । झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को एक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात-आठ बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन में आग लगा दी।

लोगों ने मौके पर पहुंचे रंका के डीएसपी, गढ़वा के बीडीओ और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया। लोगों को समझाने की कोशिश विफल होने पर पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठी चार्ज भी किया है।

यह हादसा मंगलवार दोपहर गढ़वा के बाइपास रोड पर उस वक्त हुआ, जब शहर के सहीजना मोहल्ले में स्थित आरएन. टैगोर स्कूल में छुट्टी के बाद ऑटो बच्चों को लेकर उनके घर पहुंचाने जाटा गांव जा रहा था। इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। ऑटो पर 12 बच्चे सवार थे।

ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को ऑटो से निकालकर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा, जहां दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य बच्चों को गंभीर चोटें आई है।

अस्पताल में बच्चों के परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद हैं। घटनास्थल पर भी बड़ी संख्या में लोग हैं। उन्होंने पिकअप वैन की आग बुझाने पहुंची दमकल की गाड़ी को भी भगा दिया।

गढ़वा बाइपास रोड अब भी निर्माणाधीन है, लेकिन इस पर गाड़ियों का आवागमन शुरू हो चुका है। हाल के दिनों में इस सड़क पर कई हादसे हुए हैं।

Exit mobile version