July 24, 2024
Sports

युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हराया

 

गयाना,अनुभवी स्पिनर फ्रैंक नसूबूगा की दमदार गेंदबाजी के दम पर युगांडा ने गुरुवार को टी 20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी पर तीन विकेट से जीत दर्ज की।

अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही युगांडा ने टूर्नामेंट का पहला मैच जीतकर अपने इस सफर की शानदार शुरुआत की।

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में युगांडा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। जवाब में पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम 77 पर सिमट गई।

वहीं, युगांडा की ओर से अल्पेश रामजानी, जुमा मियागी, कॉसमास क्यवुता और फ्रैंक नसूबूगा को 2-2 विकेट मिले।

हालांकि, एक छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा ने भी महज 26 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे।

इस चेज में युगांडा के लिए सबसे अहम भूमिका रियाज़त अली शाह ने निभाई, जिन्होंने 56 गेंदों पर 33 रनों की जुझारू पारी खेली।

पापुआ न्यू गिनी ने खराब बल्लेबाजी तो की ही, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने वाइड के 15 रन दिए, जिससे युगांडा के लिए चेज और आसान हो गया। युगांडा ने 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रैंक नसूबूगा ने टी20 विश्व कप इतिहास का सबसे किफायती स्पेल डालते हुए चार ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए, जिसमें दो मेडन ओवर भी शामिल थे।

इससे पहले टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक ने अपने 4 ओवर में 7 रन दिए थे।

 

Leave feedback about this

  • Service