N1Live National बिहार दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी होगी मुलाकात
National

बिहार दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी होगी मुलाकात

Union Home Minister Amit Shah will also meet Chief Minister Nitish Kumar during his Bihar visit

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार को पटना पहुंचेंगे। वह शाम को बिहार के पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों, विधान पार्षदों, राज्य और केंद्र सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक भी प्रस्तावित है। बिहार दौरे के क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे।

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने कहा कि शनिवार को गृह मंत्री बिहार आ रहे हैं। उनका सहकारिता विभाग से जुड़ा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के बिहार दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात होगी।

उन्होंने चारा घोटाले में गबन की राशि बिहार सरकार द्वारा वसूली के कदम उठाए जाने पर कहा, “यह जनता का पैसा था और उसे सीधे खजाना से लूटा गया। इसका इतिहास है। इसके सारे कागजात हैं, इस मामले में अदालत का फैसला आया है। बहुत लोगों को सजा हुई है। स्वाभाविक है कि इसमें रिकवरी होगा। जनता का पैसा है, तो जनता को मिलना ही चाहिए।”

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसद में नहीं बोलने देने को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि जिसकी जितनी स्ट्रेंथ होती है, उस हिसाब से उनको बोलने का मौका दिया जाता है। कांग्रेस की जितनी स्ट्रेंथ है, उनको उतना समय दिया जाता होगा।

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने और वक्फ बोर्ड (संशोधन) विधेयक पर मुस्लिमों की नाराजगी को लेकर कहा कि हमारी पार्टी का मानना है कि देश में सबको अपने-अपने धर्म को मानने और उसके अनुसार पर्व मनाने का अधिकार है। जहां तक वक्फ संशोधन बिल का सवाल है, तो धार्मिक संस्थाओं के लोग मुख्यमंत्री से मिले थे। मैं भी उस बैठक में था। हम लोगों ने कहा कि आप लोगों का जो भी विरोध है, उसे बताइए। हमारी पार्टी के लोग उन सभी बातों को जेपीसी में रखेंगे।

Exit mobile version