N1Live National केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बोले, ‘सबका साथ सबका विकास पर केंद्रित होगा बजट’
National

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बोले, ‘सबका साथ सबका विकास पर केंद्रित होगा बजट’

Union Minister of State for Finance Pankaj Choudhary said, 'Budget will focus on development of all, support of all'

नई दिल्ली, 23 जुलाई । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री सीतारमण लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी।

पूर्ण बजट से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जो मंत्र है, सबका साथ-सबका विकास, आपने देखा है कि बजट राष्ट्रहित में आता है और इसी प्रकार से यह बजट आएगा।

इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का बजट भी संसद में आज पेश किया जाएगा। लोकसभा में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट पर बुधवार से चर्चा शुरू होगी।

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब सदन में 30 जुलाई को दे सकती हैं। रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई और फूड प्रोसेसिंग जैसे बड़े मंत्रालयों की डिमांड और ग्रांट पर चर्चा के लिए पांच-पांच घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

बता दें कि संसद सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की थी। उन्होंने कहा कि कि जनता ने अपना जनादेश दे दिया है, देश को सकारात्मक विचारों की जरूरत है और सभी राजनीतिक दलों के सांसदों को दलीय हितों से ऊपर उठकर देश के लिए काम करना चाहिए।

ज्ञात हो कि संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के इस दूसरे संसद सत्र के 12 अगस्त तक चलने की संभावना है। सत्र में 22 दिनों की अवधि के दौरान 16 बैठकें होंगी।

Exit mobile version