N1Live National होली मिलन समारोह में आदिवासियों के संग नाचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया
National

होली मिलन समारोह में आदिवासियों के संग नाचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया

Union Minister Scindia danced with tribals in Holi Milan ceremony

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र मध्य प्रदेश के गुना के दौरे पर रहे। उन्होंने सोमवार को आम जनता की समस्याओं को सुना और प्रशासन को उनके निराकरण के निर्देश दिए। वहीं, होली मिलन समारोह में आदिवासियों के रंग में रंग गए और उनके साथ जमकर नृत्य भी किया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को गुना के बमोरी का दौरा किया। यहां पर उन्होंने आम जनता से सीधे संवाद किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित लोगों की समस्याओं का जल्दी निराकरण करें।

केंद्रीय मंत्री आदिवासियों के बीच पहुंचकर उनके ही रंग में रंग गए। उन्होंने आदिवासियों के साथ जमकर नृत्य किया।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आदिवासी संस्कृति की झलक- प्रेम, उत्सव और अपनापन।”

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने अशोकनगर को बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेंटर की सौगात दी। इस केंद्र में एक हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इस केंद्र से अशोकनगर को डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़ने में मदद मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने अशोकनगर में ही प्रस्तावित अस्पताल की क्षमता बढ़ाकर 400 बेड करने का वादा किया।

वह अस्पताल का भ्रमण करने भी पहुंचे। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से संवाद किया।

केंद्रीय मंत्री ने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की और मरीजों से भी जाना कि उन्हें सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं।

इतना ही नहीं, अस्पताल में शुरू हुई नई सुविधाओं से मरीजों को हो रहे लाभ के बारे में भी चिकित्सकों से जानकारी ली।

Exit mobile version