May 6, 2025
Uttar Pradesh

यूपी : पीएम मोदी के कानपुर दौरे की विशेष तैयारी, व्यापारियों को अक्षत बांटकर क‍िया जा रहा आमंत्रित

UP: Special preparations for PM Modi’s Kanpur visit, traders are being invited by distributing rice to them

कानपुर, 23 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कानपुर में होने वाली आगामी जनसभा के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को क्षेत्र के व्यापारियों को अक्षत बांट कर जनसभा में आने के लिए आमंत्रित किया।

मंगलवार को नवीन मार्केट स्थित कार्यालय से निकलकर कानपुर उत्तर के भाजपा अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर व्यापारियों को अक्षत देकर जनसभा में आने के लिए आमंत्रित किया।

दरअसल, 24 अप्रैल कानपुर में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होनी है। प्रधानमंत्री मोदी कानपुर में मेट्रो के नए बने स्टेशनों समेत कुल 11 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता सभी विधानसभा क्षेत्रों के मंडलों व बाजारों और घरों में जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। कानपुर उत्तरी के अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने जिला पदाधिकारियों, मोर्चा और प्रकोष्ठों को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी हैं ।

अनिल दीक्षित ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “24 अप्रैल को विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार कानपुर की पावन धरती पर आ रहे हैं। हमने अपने व्यापारी भाइयों से गुजारिश की है कि वो 24 अप्रैल (गुरुवार) को सभा स्थल पर आएं और पीएम मोदी के विचारों को समझें। भाजपा की महिला मोर्चा और पिछड़ा मोर्चा समेत कई पदाधिकारी लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के कानपुर दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी संगठन के पदाधिकारी विशेष तैयारी में लगे हुए हैं। पीएम मोदी अपने कानपुर दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की सड़कें भी शामिल हैं।

अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री सीएम ग्रिड योजना फेज-1 का शिलान्यास भी करेंगे साथ ही पीडब्ल्यूडी की नर्वल मोड़ से डिफेंस कॉरिडोर रोड और मंधना-बिठूर-परियर मार्ग के चौड़ीकरण के काम की शुरुआत करेंगे। वे शताब्दीनगर और अर्रा-बिनगवां में केडीए के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे ।

Leave feedback about this

  • Service