मुंबई, 26 दिसंबर । सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद मुंबई के जुहू इलाके के एक रेस्तरां में वेट्रेस बनीं हुई दिखाई दी।
उर्फी ने शेयर किया कि उन्हें इस कार्यक्रम के साथ अपने सपने को साकार करने का मौका मिला। यह भी बताया कि कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है। वह वेट्रेस बनकर कस्टमर्स से ऑर्डर लेती हैं और रेस्तरां के मैनेजर से बात करती हुई नजर आईं।
उन्होंने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर कार्यक्रम से एक वीडियो साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”सपने साकार हो गए। कोई भी जॉब बड़ी या छोटी नहीं होती है। बस सोच का नजरिया होता है। मैं कुछ घंटो तक वेटर बनीं। इसके जरिए कमाए गए पैसों से कैंसर पीड़ित की मदद की जाएगी। मैं आगे भी ऐसे नेक काम करती रहूंगी।”
सोशल मीडिया सेंसेशन ने यह भी शेयर किया कि वह नौकरी की चुनौतियों को समझने के लिए वेट्रेस बनना चाहती थी।
इससे पहले, उर्फी ने शेयर किया था कि वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गड़बड़ियों का सामना कर रही हैं।