November 27, 2024
National

उत्तर प्रदेश ने कोविड के इलाज और वैक्सीनेशन में पेश‌ की नजीर : ब्रजेश पाठक

लखनऊ, 23  दिसंबर । यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में केजीएमयू के 119वां स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोविड की रोकथाम से लेकर वैक्सीनेशन तक में यूपी में शानदार काम किया है। कई देशों में पर्चियों पर कोविड मरीजों को इलाज मुहैया कराया गया। यूपी में कोविड के इलाज से लेकर वैक्सीनेशन तक के आंकड़े ऑनलाइन हैं।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि केजीएमयू में प्रतिदिन सात से आठ हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। मरीजों को डॉक्टर अच्छी सलाह दे रहे हैं। सरकार केजीएमयू को आगे बढ़ाने में लगातार प्रयास कर रही है। डॉक्टरों की कमी दूर की जा रही है। पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल लगातार सभी शिक्षण संस्थानों की अलग से समीक्षा बैठक कर रही हैं। गुणवत्ता में सुधार के बावत काम कर रही हैं। सरकार राज्यपाल के प्रयासों के साथ है।

उन्होंने कहा कि यूपी व त्रिपुरा साथ मिलकर काम करें। इसके लिए दोनों संस्थानों के प्रतिनिधि ज्ञान का आदान-प्रदान करें ताकि इलाज की तकनीक को और बेहतर किया जा सके।

उन्होंने कहा कि कोविड में यूपी ने बेहतर काम किया है। केजीएमयू ने इसमें अहम भूमिका निभाई है।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने कहा कि लखनऊ से उनका गहरा नाता है, खासकर केजीएमयू से। यहां से मेडिकल की पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को बेहतर किया है। उनके मॉडल को त्रिपुरा में लागू किया गया है। हम भी किसी दशा में गुंडाराज नहीं चाहते हैं। इससे काफी हद तक कानून व्यवस्था को बेहतर करने में मदद मिल रही है।

कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि केजीएमयू लगातार तरक्की के नए आयामों को छू रहा है। नर्सिंग भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक कराई गई है। जल्द ही नए डॉक्टरों की तैनाती होगी। रोगियों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।

Leave feedback about this

  • Service