December 26, 2025
National

उत्तराखंड: नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा पहुंचे धारचूला, छारछुम मोटर पुल का किया निरीक्षण

Uttarakhand: Nepal’s Ambassador Dr. Shankar Prasad Sharma reached Dharchula, inspected the Charchum motor bridge.

भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने गुरुवार को धारचूला उप-मंडल के छारछुम गांव में भारत-नेपाल सीमा पर काली नदी पर निर्माणाधीन मोटर पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही इस पुल से वाणिज्यिक गतिविधियां प्रारंभ होंगी, जिससे भारत-नेपाल व्यापारिक एवं सामाजिक संबंधों को नई मजबूती मिलेगी।

डॉ. शर्मा ने कहा कि चंपावत जनपद के बनबसा पुल के बाद यह उत्तराखंड में नेपाल को जोड़ने वाला दूसरा मोटर पुल है, जो दोनों देशों के बीच आवागमन, व्यापार और आपसी सहयोग को सुदृढ़ करेगा। उल्लेखनीय है कि भारत–नेपाल सीमा पर स्थित इस महत्वपूर्ण दूसरे मोटर पुल की आधारशिला वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रखी गई थी। यह पुल सीमांत क्षेत्र के विकास, व्यापार विस्तार और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का सशक्त माध्यम बनेगा।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप-मिशन प्रमुख (डीसीएम) डॉ. सुरेन्द्र थापा, राजनयिक अम्बिका जोशी एवं प्रकाश मल्ला, तथा सहयोगी रविन्द्र जंग थापा और भीष्म प्रसाद भुर्येल उपस्थित रहे। राज्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता अरुण ने जानकारी दी कि 110 मीटर स्पैन का पुल पूर्ण हो चुका है, जिसकी कुल चौड़ाई 10.50 मीटर एवं 7.5 मीटर कैरिज-वे है।

उन्होंने बताया कि राजमार्ग से पुल को जोड़ने वाली 150 मीटर लंबी संपर्क सड़क मार्च 2026 तक पूर्ण कर ली जाएगी, जबकि दूसरी ओर की संपर्क सड़क इस माह के अंत तक तैयार हो जाएगी। नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर काली नदी का मोटर पुल जल्द होगा चालू, व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।

एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया मोटर पुल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। विदेश मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद पुल पर आवाजाही शुरू हो जाएगी। बाद में दल टनकपुर को रवाना हो गया। इस मौके पर नेपाल के सहायक प्रमुख जिलाधिकारी दार्चुला विनोद दहाल, एसपी एपीएफ देवराज जोशी, डीएसपी गौरव महत, प्रमुख अनुसंधान अधिकारी गोविंद पांडे, और भारत के लोनिवि, ग्रिफ, राजस्व विभाग, और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave feedback about this

  • Service