N1Live National लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, सीमाओं पर गाड़ियों की चेकिंग बढ़ी
National

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, सीमाओं पर गाड़ियों की चेकिंग बढ़ी

Uttarakhand Police alert regarding Lok Sabha elections, checking of vehicles increased on borders

देहरादून, 19 मार्च। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। उत्तराखंड की 5 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को है। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी है।

उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसके साथ ही 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। चुनाव आयोग के हर आदेश को उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने सख्ती से लागू किया है।

डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए राज्य की सभी चौकियों पर पुलिस को तैनात किया गया है। राज्य की सीमाओं पर नकदी और अवैध शराब की आवजाही ना हो, इसके लिए गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।

इसके अलावा लोकसभा चुनाव में प्रदेश के सभी बूथों पर पुलिस, सीएपीएफ और होमगार्ड्स की तैनाती रहेगी। चुनाव को देखते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version