N1Live National महिला कर्मचारी की मौत के बाद कंपनी में तोड़फोड़, 30 से ज्यादा लोग घायल
National

महिला कर्मचारी की मौत के बाद कंपनी में तोड़फोड़, 30 से ज्यादा लोग घायल

Vandalism in the company after the death of a female employee, more than 30 people injured

ग्रेटर नोएडा, 28  दिसंबर । ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र स्थित एक कंपनी में एक महिला कर्मचारी की मौत होने के बाद उसके साथी कर्मचारियों ने जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की और मैनेजमेंट के लोगों के साथ धक्कामुक्की की।

मिली जानकारी के मुताबिक कासना थाना क्षेत्र के साइट 5 में स्थित एक निजी कंपनी में काम करने वाली महिला राजमती (42) की अपने घर पर देर रात मौत हो गई। राजमती के घर वाले उसके शव को लेकर मऊ जिले के इकबालपुर गांव चले गए, लेकिन बुधवार को जब उसके साथी कर्मचारियों को कंपनी में उसकी मौत की सूचना मिली तो उन लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

कंपनी में काम करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि सुपरवाइजर के द्वारा उसे प्रताड़ित किया गया था और उसका आईकार्ड तक भी छीन लिया गया था। एचआर के द्वारा उसे 8 दिन का गेट पास भी थमा दिया गया था। इसी वजह से वह डिप्रेशन में आ गई और हार्ट-अटैक की वजह से उसकी मौत हो गई।

कर्मचारियों ने बताया कि इसी बात को लेकर हम लोगों ने मैनेजमेंट से बात की, लेकिन उन लोगों ने कोई भी सुनवाई नहीं की। इसके बाद हंगामा बढ़ता चला गया और कंपनी के बाकी कर्मचारी इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान जिन लोगों के द्वारा महिला के साथ अभद्रता की गई थी, उन लोगों की भी पिटाई कर दी गई।

मैनेजमेंट और कर्मचारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई और इस धक्का-मुक्की के दौरान 30 से ज्यादा महिलाएं और पुरुष घायल भी हो गए। इस हंगामे की सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने की कोशिश की। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति पर काबू पाया और घायल हुई महिलाओं व अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।

Exit mobile version