वाराणसी, 18 फरवरी । केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को काशी स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान, सारनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां बनने वाले अस्पताल का जल्द उद्घाटन होगा।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, “1967 से स्थापना वर्ष से लगातार यह संस्थान भारतीय-तिब्बती शिक्षाओं के अध्ययन का विश्वभर में सबसे प्रमुख केंद्र है। आज उसके 16वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर इस संस्थान की भूमि में आकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूं।”
उन्होंने कहा, “संस्थान ने आज जहां एक तरफ विभिन्न उपाधियों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सम्मान करते हुए विभूषित किया है, वहीं साथ ही साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से भी नवाजा है। यहां पर अस्पताल के कुछ काम शेष हैं। कुछ उपकरण लगने हैं। पीएम की उपस्थिति में जल्द उद्घाटन का कार्यक्रम होगा।”
मंत्री शेखावत ने आगे कहा, “संस्थान में अनेक वर्षों से चली आ रही परंपरा, देश-दुनिया में ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान करने वाले ऐसे महानुभावों को डी.लिट. की उपाधि से सम्मानित करने का जो क्रम चल रहा है, उसमें तीन प्रख्यात विद्वानों को इस दृष्टिकोण से विभूषित कर संस्थान अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।”
उन्होंने महाकुंभ को लेकर कहा, “भारत की संस्कृति का सबसे बड़ा उत्सव महाकुंभ इसी धरती पर आयोजित हो रहा है। भारत-तिब्बत की ज्ञान परंपरा और भगवान बुद्ध के संदेश को युद्ध से ग्रसित विश्व के इस कालखंड में और अधिक प्रमाणिकता के साथ प्रतिपादित करने में यह संस्थान जुटा है। इसके दीक्षांत समारोह में निश्चित रूप से इतने सारे लोगों की उपस्थिति इस संदेश को और अधिक व्यापकता के साथ पहुंचाने में उपयोगी और सहयोगी होगी। उपाधियों से विभूषित हुए विद्वानों और विद्यार्थियों को बधाई देता हूं।”
Leave feedback about this