January 16, 2025
Uttar Pradesh

वाराणसी : सोशल मीडिया पर लाइव आकर युवक ने की खुदकुशी, पत्नी के एलआईसी एजेंट बनने से था नाराज

Varanasi: Young man committed suicide by going live on social media, was angry with his wife becoming LIC agent

वाराणसी, 17 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को एक युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पहुंची पुल‍िस मामले की जांच कर रही है।

मामला वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके का हैं। यहां पर चार बच्चों का पिता अल्ताफ खान पारिवारिक कलह से तंग आकर फांसी के फंदे पर झूल गया। युवक के इस कदम के बाद परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी भी उसके इस कदम से हैरान हैं।

युवक ने आत्महत्या करने के लिए फांसी का रास्ता चुना। सोशल मीडिया पर लाइव आकर वह कमरे में लगे सीलिंग फैन पर रस्सी बांधकर उस पर झूल गया। प्रथम दृष्टया सुसाइड करने के पीछे की वजह पत्नी से आपसी कलह बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।

सुसाइड करने वाला युवक पेशे से ड्राइवर था, उसकी पत्नी एलआईसी एजेंट थी। बताया जा रहा है कि युवक पत्नी के एलआईसी एजेंट होने से नाराज चल रहा था। मीटिंग और सेमिनार के लिए पत्नी के घर से बाहर जाने पर उसको आपत्ति थी। बाहर जाने से मना करने के बावजूद पत्नी के बात नहीं मानने के बाद युवक ने ऐसा कदम उठाया।

युवक के सुसाइड करने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, युवक के सुसाइड करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

आत्महत्या की सूचना पाने के बाद एसीपी विदुष सक्सेना के मौजूदगी में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave feedback about this

  • Service