October 30, 2024
Entertainment

अर्जुन रामपाल ने शुरू की आदित्य धर की फिल्म की शूटिंग, मेकअप कराते आए नजर

मुंबई, 30 जुलाई । बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने कई हिट फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। उन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के मशहूर डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।

सोमवार को, अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर कीं।

एक तस्वीर में एक्टर मेकअप चेयर पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, पैंट और सनग्लासेस पहना हुआ है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “शूटिंग शुरू हो गयी है….. इसके लिए बेहद एक्साइटेड हूं। हैशटैग बैंकॉक, फिल्मिंग, बीटीएस।”

फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं।

इस प्रोजेक्ट के अलावा, अर्जुन के पास ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ भी है। यह फिल्म एक पीरियड वॉर रोमांटिक ड्रामा है, जो कोरेगांव की ऐतिहासिक लड़ाई की घटनाओं को दर्शाती है। इसमें वह योद्धा सिद्धनक महार इनामदार की भूमिका निभाएंगे, जो महार रेजिमेंट के एक भारतीय सैनिक थे।

फिल्म में दिगांगना सूर्यवंशी हैं।

रमेश थेटे द्वारा अपने बैनर रमेश थेटे फिल्म्स के तहत निर्देशित और निर्मित, यह फिल्म 1 जनवरी, 1818 की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें ब्रिटिश सेना के 800 महाराष्ट्रियन दलितों ने पेशवाओं के नेतृत्व वाली 28,000 की सेना को हराया था।

एक्टर के बारे में बात करें तो बता दें कि अर्जुन रामपाल का जन्म 26 नवंबर 1972 में मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से अपनी पढ़ाई की। इस दौरान वह मॉडलिंग भी करते थे। उन्होंने साल 2001 में फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स मिले।

इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने ‘रॉक ऑन’, ‘मोहब्बतें’, ‘दीवानापन’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘आई सी यू’, ‘असंभव’, ‘यकीन’, ‘रॉय’, ‘दिल का रिश्ता’, ‘चक्रव्यूह’, ‘इनकार’, ‘डी-डे’, ‘अनकही’, ‘डॉन’, ‘वादा’, ‘ओम शांति ओम’, ‘हाउसफुल’, ‘राजनीति’, ‘डैडी’, ‘एलान’, ‘हिरोइन’, ‘सत्याग्रह’, ‘रा.वन’ और ‘नेल पॉलिश’ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया।

इसके अलावा, वह कंगना रनौत की एक्शन फिल्म ‘धाकड़’ में खलनायक रुद्रवीर के रोल में नजर आए।

उन्हें पिछली बार फिल्म ‘क्रैक’ में देखा गया। इस फिल्म में उनके साथ नोरा फतेही और विद्युत जामवाल लीड रोल में थे। एक्टर के पास ‘नास्तिक’ और ‘3 मंकीज’ हैं।

Leave feedback about this

  • Service