January 12, 2026
National

वाइब्रेंट गुजरात : उद्योगपतियों ने भारत की सराहना की, राजकोट चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने बताया सौभाग्यशाली

Vibrant Gujarat: Industrialists praise India, Rajkot Chamber of Commerce president calls it fortunate

गुजरात के राजकोट में क्षेत्रीय सम्मेलन गुजरात वाइब्रेंट का आयोजन हो रहा है। इस दौरान देश-विदेश के उद्योगपति एवं विदेशी प्रतिनिधियों ने भारत की तरफ से की जा रही व्यापारिक सहयोग की सराहना की।

राजकोट चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट वी. पी. वैष्णव ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “राजकोट और सौराष्ट्र बहुत भाग्यशाली हैं कि 2003 में वाइब्रेंट गुजरात शुरू किया गया और 2025 में इसे चार क्षेत्रों तक बढ़ाकर राजकोट को प्राथमिकता दी। मैं इसके लिए पीएम मोदी का दिल से धन्यवाद करता हूं। रीजनल वाइब्रेंट समिट से राजकोट, गुजरात और सौराष्ट्र को काफी फायदा होगा।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वाइब्रेंट रीजनल समिट का उद्घाटन राज्य के मजदूरों और राजकोट के लिए एक शानदार मौका है। बिजनेस के मामले में, इससे कई रास्ते खुलेंगे। एमएसएमई और छोटे बिजनेस जो गांधीनगर समिट में कभी हिस्सा नहीं ले पाए थे, वे अब सीधे राजकोट आएंगे।”

वहीं, संगय क्रिएशन की फाउंडर, संगय वांगमो ने कहा, “मैं भूटान से हूं। मैं खिलौने सहित हाथ से बनी चीजें बनाती हूं। मैं प्रोडक्ट्स और कच्चे माल को देखने के लिए गुजरात आई हूं। आने से पहले, मैंने गुजरात के बिजनेस माहौल के बारे में ऑनलाइन रिसर्च की थी, और मैं बहुत प्रभावित हुई। लेकिन इसे खुद देखने पर मेरी उम्मीदों से कहीं ज्यादा अच्छा लगा। जिस तरह से प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं, उनकी मार्केटिंग की जाती है, और भारत में बने सामान की क्वालिटी कमाल की है।”

बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को राजकोट के मारवाड़ी विश्वविद्यालय से ‘विकसित गुजरात से विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने वाली ‘वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस: कच्छ एवं सौराष्ट्र’ और पांच दिवसीय बिजनेस एग्जीबिशन का गरिमापूर्ण शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित भी किया। समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी और मुख्य सचिव एमके दास समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave feedback about this

  • Service