दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) के कुलपति प्रोफेसर प्रकाश सिंह ने मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया द्वारा स्थापित रोबोटिक लैब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया के प्रबंध निदेशक अत्सुशी ताकासे भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
लैब का उद्घाटन करने से पहले दीनबंधु छोटू राम की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सिंह ने कहा कि वर्तमान समय विज्ञान और प्रौद्योगिकी का है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से समृद्ध देशों की श्रेणी में केवल वही देश शामिल हैं, जहाँ वैश्विक स्तर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का फोकस विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों की प्रयोगशालाएं स्थापित करना है ताकि विश्वविद्यालय में अध्ययन एवं अनुसंधान करने वाले शोधकर्ताओं को नवीनतम तकनीक की जानकारी हो और वे नवीनतम तकनीक से सुसज्जित इन प्रयोगशालाओं में प्रयोग करके अपने अनुसंधान में गुणवत्ता ला सकें तथा वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए स्वयं को तैयार कर सकें।
सिंह ने आगे बताया कि प्रयोगशाला में रोबोटिक्स, वेरिएबल फ़्रीक्वेंसी ड्राइव और प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर (पीएलसी) उपकरण मौजूद हैं, जिनसे विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं को लाभ होगा। कुलपति ने आगे बताया कि मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया जल्द ही एक संकाय विकास कार्यक्रम आयोजित करेगी ताकि शिक्षक भी नवीनतम तकनीक से अपडेट हो सकें और इस तकनीकी ज्ञान को छात्रों के साथ साझा कर सकें।
कुलपति ने कहा, “यह प्रयोगशाला मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार तथा कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्रों को नवाचार करने, प्रयोग करने तथा एक-दूसरे से सीखने के लिए प्रोत्साहित करेगी।”