N1Live National उपराष्ट्रपति ने तीसरे कार्यकाल की बधाई के साथ पीएम मोदी को भेंट किया तीन कमल वाला गुलदस्ता
National

उपराष्ट्रपति ने तीसरे कार्यकाल की बधाई के साथ पीएम मोदी को भेंट किया तीन कमल वाला गुलदस्ता

Vice President presented a bouquet of three lotuses to PM Modi congratulating him on his third term

नई दिल्ली, 5 जून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। चुनाव में एनडीए को मिली जीत और लोकसभा का तीसरा कार्यकाल हासिल करने के बाद उपराष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली बैठक है।

इस मुलाकात के दौरान उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुलदस्ता भेंट किया और मिठाई खिलाई।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री को भेंट किए गए इस गुलदस्ते में 3 कमल के फूल थे जो उनके लगातार तीसरे कार्यकाल का प्रतीक है। कमल के ये फूल लिली के फूलों से घिरे हुए थे।

उपराष्ट्रपति धनखड़ को प्रधानमंत्री मोदी ने किसान पुत्र कहा था। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को राजस्थान का स्वादिष्ट व्यंजन चिड़ावा का पेड़ा और प्रमुख कृषि उत्पाद मेरठ का गुड़ भी परोसा गया। यह व्यंजन खास तौर पर ग्रामीणों व किसानों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं।

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद परंपरा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद वह उपराष्ट्रपति से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति को अपना व अपनी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पीएम से पद पर बने रहने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री के इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति भवन की तरफ से एक बयान जारी किया गया। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी किए गए इस बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद से नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।

Exit mobile version