N1Live National ‘भारत रत्न’ के. कामराज की पुण्यतिथि : उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन और राहुल-खड़गे ने दी श्रद्धांजलि
National

‘भारत रत्न’ के. कामराज की पुण्यतिथि : उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन और राहुल-खड़गे ने दी श्रद्धांजलि

Vice President Radhakrishnan and Rahul-Kharge paid tribute to 'Bharat Ratna' K. Kamaraj on his death anniversary.

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ‘भारत रत्न’ से सम्मानित के. कामराज की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कामराज के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महान स्वतंत्रता सेनानी और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ‘कर्मवीर’ थिरु के. कामराज को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनका जीवन सादगी, ईमानदारी और जनसेवा के लिए समर्पित था। उन्होंने शिक्षा और गरीबों की भलाई के लिए अमूल्य योगदान दिया। स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में उनका शानदार कार्यकाल हमेशा याद रहेगा। मिड-डे मील योजना सहित उनके क्रांतिकारी कदमों ने लाखों लोगों की जिंदगी को बदल दिया। आज हम देश के लिए उनके योगदान को याद करके गर्व महसूस करते हैं।”

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने के. कामराज को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महान दूरदर्शी, ‘भारत रत्न’ थिरु के. कामराज को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनकी विनम्रता, ईमानदारी और शिक्षा तथा सामाजिक न्याय के क्षेत्र में पिछड़ों के उत्थान के लिए किए गए उनके अग्रणी काम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।”

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, “हम भारत के महान सपूत के. कामराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्हें उनकी सादगी, ईमानदारी और दूरदर्शिता के लिए याद किया जाता है। तमिलनाडु में उनका बहुत सम्मान था और उन्होंने समाज में न्याय और कल्याण के लिए पूरी लगन से काम किया। कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर ‘भारत रत्न’ कामराज ने मिड-डे मील जैसी क्रांतिकारी योजनाएं शुरू कीं, जिससे लाखों गरीब बच्चों को शिक्षा का मौका मिला। दयालु शासन और राष्ट्र निर्माण के उनके योगदान से आज भी कई पीढ़ियां प्रेरित होती हैं।”

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने के. कामराज को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, “उनकी पुण्यतिथि पर मैं ‘भारत रत्न’ के. कामराज को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे दलितों और पिछड़ों के नेता थे, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के बाद कल्याणकारी राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें हमेशा लोगों के हित में की गई उनकी बेहतरीन नीतियों और कांग्रेस पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और त्याग के लिए याद किया जाएगा। वे हमारे महान नेताओं में से एक हैं और आज भी लाखों लोग उन्हें याद करते हैं।”

Exit mobile version