अभिनेत्री यामी गौतम और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘विक्की डोनर’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो चुकी है। इस पर उत्साहित अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म वहीं पर वापस आ गई, जहां इसे होना चाहिए था।
यामी ने सुजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म की बीटीएस तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह विक्की डोनर डे है… यह वहीं पर वापस आ गई है, जहां इसे होना चाहिए था – आपके दिलों तक…।”
साल 2012 की रोमांटिक-कॉमेडी को दिए गए प्यार के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए यामी ने कहा, “दर्शकों की हमेशा आभारी रहूंगी, जिन्होंने लीक से अलग लेखन और सिनेमा को पंख दिए!”
‘विक्की डोनर’ टीम के प्रति आभार प्रकट करते हुए यामी ने आगे लिखा, “इस टीम की हमेशा आभारी रहूंगी, जिसने काम में मैजिक डाला और इतने सारे टैलेंट्स को मौका दिया। सिनेमाघरों में देखिए ‘विक्की डोनर’।”
यामी से पहले अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि इस फिल्म ने किस तरह से उनकी जिंदगी बदल दी।
उन्होंने 13 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘विक्की डोनर’ के प्रति प्रेम और लगाव को व्यक्त करते हुए कैप्शन में लिखा, “13 साल पहले आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ ने आपके दिलों में जगह बनाई और मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी।”
अभिनेता ने बताया, “‘ ‘विक्की डोनर’ सिनेमाघरों में वापस आ चुकी है और मैं फिर से वही प्यार-अपनापन महसूस कर रहा हूं।”
‘विक्की डोनर’ साल 2012 में रिलीज हुई थी।
फिल्म निर्देशक सुजित सरकार ने पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को री-रिलीज की जानकारी दी थी। उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “ ‘विक्की डोनर’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है।”
‘विक्की डोनर’ के जरिए अभिनेता जॉन अब्राहम ने निर्माण की दुनिया में कदम रखा था।
आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने साल 2012 में आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ के साथ बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। स्पर्म डोनेशन और बांझपन को लेकर सामाजिक धारणाओं पर चोट करती फिल्म ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे।
फिल्म में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम के साथ अन्नू कपूर, स्वरूपा घोष, डॉली अहलूवालिया, तरुण बाली, कृष्णा सिंह बिष्ट जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।