January 10, 2026
National

विदिशा कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक और शिक्षक से कहे अपशब्द, बाद में माफी मांगी

Vidisha Collector abused hostel superintendent and teacher, later apologized

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में कलेक्टर अंशुल गुप्ता को एक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां दिखीं, जिससे नाराज होकर उन्होंने छात्रावास के अधीक्षक और शिक्षक को फटकार लगाई और गुस्से में अपशब्द कह दिए। बाद में, जब इस मामले ने तूल पकड़ा, तो कलेक्टर ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली।

यह पूरा मामला गंजबासोदाक्षेत्र के उदयपुर गांव का है। कलेक्टर अंशुल गुप्ता शासकीय छात्रावास का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान जब उन्होंने छात्रों को गैर हाजिर देखा तो भड़क उठे और उन्होंने वहां मौजूद अधीक्षक और शिक्षक को कड़ी फटकार लगाई। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे शिक्षक को धमकाते हुए कथित तौर पर कह रहे हैं कि ‘दो जूते मारूंगा तुमको मैं’।

वीडियो के वायरल होने के बाद विदिशा से लेकर भोपाल तक के प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई और कलेक्टर की कार्यशैली पर ही सवाल उठने लगे। जब मामले ने तूल पकड़ा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर खेद व्यक्त किया। माफीनामे में उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उदयपुर स्थित जनजातीय छात्रों का छात्रावास है, जिसमें पहली से 5वीं तक के छात्र रहते हैं और पढ़ते भी हैं।

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान मेरे मुंह से कुछ ऐसे शब्द निकल गए जो मेरी ओर से नहीं कहे जाने चाहिए थे, इसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं।

बता दें कि बीते कुछ दिनों में राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों की ऐसी कार्यशैली सामने आई है, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछले दिनों छतरपुर जिले में एक महिला अधिकारी द्वारा किसान को थप्पड़ मारने की बात सामने आई थी। इसी तरह के कई अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं।

Leave feedback about this

  • Service