N1Live Uttar Pradesh विद्यार्थी परिषद शिक्षा के साथ संस्कारों के भी करती है उन्नयन : सुरेश खन्ना
Uttar Pradesh

विद्यार्थी परिषद शिक्षा के साथ संस्कारों के भी करती है उन्नयन : सुरेश खन्ना

Vidyarthi Parishad also upgrades values ​​along with education: Suresh Khanna

सीतापुर, 30 दिसंबर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के अवध प्रांत के चार-दिवसीय प्रांत अधिवेशन की रविवार को सीतापुर में शुरुआत हुई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के उन्नयन का कार्य भी करती है।

अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सुरेश खन्ना ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के उन्नयन का कार्य भी करती है, जो इसे अन्य छात्र संगठनों से अलग बनाता है। मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और अभाविप के कार्यकर्ता युवाओं में इस सेवाभाव का बीजारोपण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद जैसे संगठनों की देन है कि हम पुनः भारतीय संस्कृति पर गर्व करना सीख रहे हैं और इस उन्नत संस्कृति की विशिष्टता से सभी का परिचय कराने का कार्य कर रहे हैं। हमने 2047 तक जिस विकसित भारत का सपना देखा है, निश्चित रूप से उस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु भी अभाविप कार्यकर्ताओं का विशिष्ट योगदान रहेगा।

अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की ध्येय यात्रा सतत युवाओं को प्रेरणा देती रही है। युवाओं ने प्राचीन इतिहास से लेकर आज के प्रमुख आंदोलनों में अपना प्रमुख योगदान दिया है और अभाविप के कार्यकर्ताओं ने ऐसी युवा शक्ति को सशक्त बनाने का काम किया है। अभाविप अपनी विशिष्ट कार्य पद्धति के कारण ही 76 वर्षों की लंबी यात्रा सफलतापूर्वक तय कर पाया है। जहां अन्य छात्र संगठन विशेष परिस्थितियों की उपज हैं, अभाविप एक वैचारिक अधिष्ठान लेकर काम करती है। यह कार्यकर्ता के व्यक्तित्व निर्माण की नर्सरी है जिससे जुड़कर विद्यार्थी पढ़ाई के साथ राष्ट्र पुनर्निर्माण में भी योगदान देते हैं।

अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के साथ ही पिछले सत्र की कार्यकारिणी को भंग किया गया। इसके पश्चात चुनाव अधिकारी गोंडा के डॉ. रूप नारायण सिंह ने विद्यांत हिन्दू पी.जी. कॉलेज की प्रो. नीतू सिंह और पुष्पेंद्र बाजपेई को क्रमशः अभाविप अवध प्रांत के प्रांत अध्यक्ष और प्रांत मंत्री के रूप में पुनर्निर्वाचित किया।

पुष्पेंद्र बाजपेई ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि पिछले सत्र में अभाविप अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं ने कुल चार लाख 71 हजार 121 सदस्यों को जोड़ा है। यह अधिवेशन 29 से 31 दिसंबर तक सीतापुर के रस्यौरा स्थित सीतापुर शिक्षण संस्थान में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन की शुरुआत 28 दिसंबर की शाम सीतापुर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. महेश प्रसाद मेहराय के नाम से आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ हुई, जिसका उद्घाटन डॉ. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जय प्रकाश पाण्डेय द्वारा किया गया था।

प्रथम सत्र में प्रांत अध्यक्ष प्रो. नीतू सिंह ने प्रस्तावना प्रस्तुत की।

Exit mobile version