N1Live National विद्युत रंजन षाड़ंगी बने झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस
National

विद्युत रंजन षाड़ंगी बने झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

Vidyut Ranjan Shadangi becomes the new Chief Justice of Jharkhand High Court

रांची, 3 जुलाई । जस्टिस बिद्युत रंजन षाड़ंगी झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बनाए गए हैं। राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की अनुशंसा पर इसकी मंजूरी दी है। वह फिलहाल ओडिशा हाईकोर्ट के जस्टिस हैं। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी दी है।

जस्टिस षाड़ंगी का कानून की प्रैक्टिस और न्यायाधीश के रूप में 27 वर्षों का लंबा अनुभव है। उन्हें 20 जून 2013 को ओडिशा हाईकोर्ट का जस्टिस नियुक्त किया गया था। इसके पहले वह ओडिशा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस कर चुके हैं।

झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे संजय कुमार मिश्र करीब सात माह पहले सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद 29 दिसंबर 2023 को जस्टिस एस. चंद्रशेखर को झारखंड हाईकोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया था। अब उनका तबादला राजस्थान हाईकोर्ट कर दिया गया है।

Exit mobile version