मुंबई, 1 दिसंबर । साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा और धनुष के बीच डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस बीच नयनतारा के पति और निर्देशक विग्नेश शिवन ने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है।
नयनतारा की स्ट्रीमिंग डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ को लेकर बढ़ते विवादों के बीच विग्नेश शिवन ने यह कदम उठाया है। हाल ही विग्नेश ने पैन-इंडिया फिल्मों से संबंधित एक मीटिंग में शिरकत भी की थी। विग्नेश या उनकी टीम की ओर से उनके एक्स अकाउंट को डिएक्टिवेट करने के संबंध में कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
एक्स को डिएक्टिवेट करने के बाद ‘जवान’ फेम नयनतारा के पति शिवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया, मगर उन्होंने एक्स को लेकर कोई बात नहीं की है।
विग्नेश शिवन ने हाल ही में पैन-इंडिया फिल्मों से संबंधित एक मीटिंग में हिस्सा लिया था। हालांकि, मीडिंग में हिस्सा लेने पर विग्नेश को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स उनके खिलाफ ऑनलाइन रिएक्ट कर रहे हैं।
यूजर्स यह कहकर उनकी आलोचना कर रहे हैं कि उनकी पिछली फिल्म ‘काथुवाकुला रेंडु काधल’ एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट नहीं थी। उनकी आने वाली फिल्म ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ भी उस श्रेणी में नहीं आती। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विग्नेश शिवन ने इन आलोचनाओं से बचने के लिए अपना अकाउंट ही बंद कर दिया। हालांकि, विग्नेश या उनकी टीम की ओर से उनके एक्स अकाउंट को निष्क्रिय करने के संबंध में अभी तक बयान जारी नहीं किया गया।
Leave feedback about this