दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इस बीच मुंबई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव और महाकुंभ की घटना समेत कई सवालों के जवाब दिए।
कांग्रेस नेता ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति पर कहा कि दिल्ली में त्रिशंकु लड़ाई है। कांग्रेस दिल्ली में अच्छी स्थिति में है। दिल्ली की जनता को शीला दीक्षित का कार्यकाल चाहिए। दिल्ली का स्वरूप शीला दीक्षित ने बदला था। कांग्रेस ने दिल्ली को बदला था। लोग चाहते हैं कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ में स्नान और भगदड़ की घटना पर विजय वडेट्टीवार ने कहा कि भगदड़ में हुई मौतों का आंकड़ा छिपाया गया है। मुझे ऐसा लगता है कि महाकुंभ हादसे में 2,000 से ज्यादा लोगों की जान गई है। गंगा नदी के रेत में लाशों को छिपाया जा रहा है। लोगों में आक्रोश है। सरकार को महाकुंभ में मची भगदड़ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। केंद्र और राज्य सरकार भगदड़ की घटना के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार के पाप के कारण श्रद्धालुओं की मौत हुई है।
लाड़ली बहना योजना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब वोटों की जरूरत थी, तब लाड़ली बहना याद आईं थी। जब जरूरत खत्म हो गई तो रोज-रोज नए बदलाव हो रहे हैं। अब जब यह वोट मांगने के लिए जाएंगे तो लाड़ली बहना झाड़ू से इनका स्वागत करेगी।
राहुल गांधी के लोकसभा में 70 लाख वोटों का मुद्दा उठाया था। इस पर उन्होंने कहा कि हम तो 3 महीने से यह बात कह रहे हैं। शरद पवार ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है। यह लोग राहुल गांधी से डर रहे हैं, इसलिए ऐसा कहते हैं।
अन्ना हजारे द्वारा महायुति की तारीफ करने पर उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे का हम स्वागत करते हैं। अन्ना हजारे को भाजपा का नेता करके उनका फोटो भी छपवाने का हम सरकार से निवेदन करेंगे। हम उन्हें कहेंगे कि पीएम मोदी के साथ अन्ना हजारे का भी फोटो लगाइए। साथ ही उनकी पूजा भी करें।