N1Live Entertainment विक्रांत मैसी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात, शिक्षा को समृद्ध बनाने पर हुई बातचीत
Entertainment

विक्रांत मैसी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात, शिक्षा को समृद्ध बनाने पर हुई बातचीत

Vikrant Massey met Education Minister Dharmendra Pradhan and discussed enriching education.

अभिनेता विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था, और फिल्म ने लगभग 70 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म में शिक्षा, संघर्ष और ईमानदारी जैसे पहलुओं पर जोर दिया गया था, लेकिन अब असल जिंदगी में स्कूली बच्चों की शिक्षा को समृद्ध बनाने के लिए अभिनेता तैयार हैं। दरअसल, अभिनेता ने भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की है।

विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बातचीत की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने मंत्री के साथ मुलाकात को प्रेरणदायक और जीवांत बताया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ज्ञानवर्धक, सार्थक और प्रेरणादायक। भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ एक बेहद प्रेरणादायक बातचीत हुई। भारतीय भाषा के प्रति आपका प्रेम और देश के युवाओं को अपनी जड़ों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना वास्तव में प्रेरणादायक है।”

उन्होंने आगे लिखा, “इतनी खुले दिल से अपनी बात रखने और ऐसे विचार साझा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद, जिनसे हमारी कक्षाएं अधिक जीवंत और संवादात्मक बनेंगी।” वहीं, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर फोटोज पोस्ट कर मुलाकात की जानकारी दी और लिखा, “भारतीय भाषा के माध्यम से बचपन से ही रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ।”

कैप्शन से साफ है कि यह मुलाकात स्कूली बच्चों की शिक्षा को और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से की गई है। टीवी पर हिट होने के बाद फिल्मों में आने वाले विक्रांत मैसी कई ऐसी फिल्में बना चुके हैं जो समाज के लिए आईना दिखाने वाली और प्रेरणादायक रही हैं। अभिनेता ’12वीं फेल’, ‘छपाक’, ‘लिपस्टिक अंडर मॉय बुर्का’, और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में काम कर चुके हैं। ’12वीं फेल’ उनके करियर की सबसे बड़ी हिट रही है, जिसमें उन्होंने आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की संघर्ष से भरी कहानी को पर्दे पर उतारा था।

विक्रांत की फिल्म का बजट मात्र 20 करोड़ रुपए था, लेकिन पर्दे पर फिल्म ने तकरीबन 70 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया। अब अभिनेता ‘दोस्ताना-2’ और नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में दिखने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले अभिनेता ‘मिर्जापुर सीजन 4’ में भी दिखने वाले थे, लेकिन बाद में उनके रिप्लेस होने की बात सामने आई।

Exit mobile version