February 1, 2025
National

अमरोहा में गंगा किनारे बसे गांवों में भरा पानी, बाढ़ के हालात

Villages situated on the banks of Ganga in Amroha filled with water, flood situation

अमरोहा, 15 जुलाई । पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। इससे उत्तर प्रदेश में नदियों के आस-पास स्थित गांवों में नदियों का पानी पहुंच गया है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते अमरोहा के तिगरी में गंगा नदी का जलस्तर रोजाना बढ़ रहा है। हरिद्वार बैराज से गंगा नदी में 30662 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। लगातार बढ़ते गंगा नदी के जलस्तर से अमरोहा में गंगा किनारे स्थित खेत जलमग्न हो गए हैं।

बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। पशुओं के लिए चारा लाने में भी किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मोहम्मदाबाद की रहने वाली भागवती ने बताया कि खेत में पानी भरा है, जिसके चलते हमारी फसल बर्बाद हो गई है। उसने कहा, खेतों में रविवार को पानी भर गया। हर साल हमारा चार से पांच लाख रुपए का नुकसान होता है। वहीं गांवों तक पहुंचने वाली सड़कें भी पानी में डूबी हुई हैं। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर एक ओर से दूसरी ओर जा रहे हैं। मवेशियों पर चढ़कर या फिर तैर कर रास्ता तय कर रहे हैं।

15 जुलाई का तिगरी गंगा का जलस्तर 199.50 सेमी दर्ज किया गया। जबकि यहां गंगा नदी का खतरे का निशान 202.00 सेमी पर है। हालांकि, अभी गंगा नदी का जलस्तर यहां खतरे के निशान तक नहीं पहुंचा है।

Leave feedback about this

  • Service