N1Live National विरार : आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने पत्नी और बेटी की हत्या की, फिर खुद फांसी लगाई
National

विरार : आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने पत्नी और बेटी की हत्या की, फिर खुद फांसी लगाई

Virar: A man troubled by financial crisis killed his wife and daughter, then hanged himself

महाराष्ट्र के विरार पश्चिम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना मैत्री हाइट्स सोसायटी की सी-विंग, फ्लैट नंबर 1004 में हुई। गुरुवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम उदय कुमार काजवा (52 साल) था। वह अपनी पत्नी वीना उदय कुमार काजवा (42 साल) और बेटी शिवालिका उदय कुमार काजवा (5 साल) के साथ रहता था। उदय लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसके पास सोसायटी का मेंटेनेंस देने तक के पैसे नहीं थे। बताया जा रहा है कि इसके चलते ही उसने यह कदम उठाया।

सोसायटी वालों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बोलींज पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। फ्लैट का ताला चाबी वाले से खुलवाया गया। घर के अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। वहां उदय की पत्नी और बेटी की लाशें पड़ी थीं, जिनकी गला दबाकर हत्या की गई थी। वहीं, बेडरूम में उदय का शव फंदे पर लटका मिला।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उदय ने पहले अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की, फिर खुदकुशी कर ली। इस मामले में बोलींज पुलिस ने उदय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज किया है। जांच पुलिस निरीक्षक प्रकाश सावंत कर रहे हैं।

यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या से पहले घर में क्या हुआ था। इस त्रासदी ने सबको झकझोर कर रख दिया है।

पुलिस निरीक्षक प्रकाश सावंत ने आईएएनएस से बातचीत में इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कल ग्लोबल सिटी मिटीराइट्स बिल्डिंग के एक कमरे, नंबर 1004 में एक घटना हुई। वहां उदय काजवा नाम का एक आदमी, उसकी पत्नी और उनकी पांच साल की बेटी रहते थे। शुरुआती जांच से पता चला कि उदय ने पहले अपनी पत्नी और बेटी को मारा, फिर खुद आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version