N1Live Sports गंभीर की कोचिंग में खेलेंगे विराट, ये कॉम्बिनेशन देखने को बेताब क्रिकेट जगत
Sports

गंभीर की कोचिंग में खेलेंगे विराट, ये कॉम्बिनेशन देखने को बेताब क्रिकेट जगत

Virat will play under Gambhir's coaching, cricket world is eager to see this combination

 

नई दिल्ली, बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच चुन लिया है। अपने खेल के दिनों में टीम इंडिया के साथ यादगार सफर साझा करने के बाद अब कोच के तौर पर गंभीर एक नई पारी की शुरुआत करेंगे। इस नियुक्ति से हर कोई खुश है लेकिन एक ऐसा डर भी है, जो न सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि बीसीसीआई को भी सता रहा होगा।

टीम इंडिया का कोच बनने के बाद गौतम गंभीर को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। वहीं कुछ यूजर्स विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखे रिश्ते को लेकर तंज कस रहे हैं।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि विराट और गंभीर का रिश्ता दोस्ती वाला तो नहीं है। बेशक नीली जर्सी में इनके बीच कभी तकरार नहीं दिखी लेकिन आईपीएल में कई बार यह दोनों बीच मैदान में भिड़ चुके हैं। ऐसे में गंभीर की कोचिंग में विराट अपने आप को किस तरह फिट करेंगे, ये कॉम्बिनेशन देखने के लिए पूरी दुनिया बेताब है।

सोशल मीडिया पर भी इस कॉम्बिनेशन को लेकर कई रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। यूजर्स गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि ये वही इंसान है जिसने विराट कोहली को अपना मैन ऑफ द मैच सौंप दिया था। तो, कुछ का कहना है कि विराट की उलटी गिनती शुरू हो गई है।

कोच बनने से पहले गौतम गंभीर ने कई बार लाइव मैच और शो के दौरान टीम में स्टार कल्चर को खत्म करने की बात करते हुए कहा था, जो परफॉर्म करेगा उसी को टीम में जगह मिलनी चाहिए। ऐसे कई स्टेटमेंट गंभीर दे चुके हैं। इसलिए एक बात तो तय है कि टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल होना तय है। लेकिन इन सब चीजों में थोड़ा समय लगेगा।

विराट कोहली और गौतम गंभीर की छवि भी कुछ अलग नहीं है। दोनों ही अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल खोलकर खेलना पसंद करते हैं और अपनी खुशी और नाराजगी जाहिर करने से नहीं कतराते। लेकिन गंभीर के भारतीय ड्रेसिंग रूम में मुख्य कोच के रूप में प्रवेश करने से, पिछले कुछ वर्षों से तनावपूर्ण चल रहे उनके रिश्ते में एक नई शुरुआत हुई है।

गौतम गंभीर का टीम इंडिया के साथ पहला कार्यकाल श्रीलंका दौरा होगा, जहां विराट समेत कई बड़े नाम टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में जब विराट टीम इंडिया से जुड़ेंगे और गंभीर की कोचिंग में मैदान पर उतरेंगे, तो वह नजारा दिलचस्प होगा। फैंस इस जोड़ी का तालमेल देखने के लिए बहुत बेताब है, लेकिन इसके लिए उन्हें करीब दो महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है।

 

Exit mobile version