N1Live National योगी आदित्यनाथ के फैसले के बाद पंतनगर और इंद्रप्रस्थ नगर के निवासियों में खुशी की लहर
National

योगी आदित्यनाथ के फैसले के बाद पंतनगर और इंद्रप्रस्थ नगर के निवासियों में खुशी की लहर

Wave of happiness among residents of Pantnagar and Indraprastha Nagar after Yogi Adityanath's decision

लखनऊ, 17 जुलाई । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लड प्लेन जोन चिह्नीकरण के दौरान पंतनगर व इंद्रप्रस्थ नगर में भवन व निर्माणों पर लगाए गए संकेतों को मिटाने के आदेश दिए हैं। इससे मकान ध्वस्त होने के खौफ में जी रहे यहां के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां के लोगों को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लखनऊ में पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थ नगर, यहां के हर निवासी की सुरक्षा और संतुष्टि हमारी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा कि निजी मकानों पर चिह्नीकरण का कोई औचित्य नहीं था, ऐसा करने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी।

मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद पंतनगर और इंद्रप्रस्थ नगर के निवासियों को बड़ी राहत मिली है। पंतनगर निवासी शकील अहमद ने आईएएनएस से कहा कि, हमारे यहां इस खबर के आने के बाद ईद और होली का माहौल था, और बच्चे व बड़े योगी आदित्यनाथ के नारे लगा रहे थे। यहां 85 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी पूरी जमापूंजी लगाकर घर बनाए हैं। घर टूटने से उनका सब कुछ चला जाता। इसके लिए योगी आदित्यनाथ का बहुत धन्यवाद, उनको जनता के लिए सोचा और जनता के हित में फैसला लिया।

अहमद खान नाम के एक और निवासी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के फैसले से सभी निवासी खुश हैं, इसके लिए उनका बहुत धन्यवाद करते हैं। एक समय ऐसा लग रहा था कि पैर के नीचे से जमीन निकल गई। सारे लोग परेशान थे, लेकिन जब से ये फैसला आया है तो सभी लोग बहुत खुश हैं।

शायरा बानो नाम की एक और निवासी ने कहा कि इस फैसले के बाद हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है। अगर छत भी सिर से चली जाती तो हम इस उम्र में घर भी नहीं बना पाते। सरकार ने मुस्लिम वर्ग की बात सुनी है, इसके लिए उनका बहुत धन्यवाद।

इंद्रप्रस्थ नगर की निवासी ने भी आईएएनएस से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद अदा किया और कहा कि मिडिल क्लास लोगों को इससे बहुत राहत मिली है। हमारे घर बच गए हैं, हम बहुत खुश हैं।

Exit mobile version