N1Live National लूट का जवाब देना होगा, गांधी परिवार कानून से ऊपर नहीं : तरुण चुघ
National

लूट का जवाब देना होगा, गांधी परिवार कानून से ऊपर नहीं : तरुण चुघ

We have to answer for the loot, Gandhi family is not above the law: Tarun Chugh

नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट दायर होने के बाद सियासी तपिश बढ़ गई है। चार्जशीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर जुबानी हमला बोला। जिसका करारा जवाब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने दिया।

तरुण चुघ ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। कांग्रेस न्यायपालिका के आदेश पर सवाल खड़े कर रही है, जबकि कोर्ट ने यह आदेश संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण जारी किया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस को अब देश की न्याय व्यवस्था से विश्वास उठ गया है? गांधी-नेहरू परिवार को लगता है कि उनका टाइटल देश की कानून व्यवस्था और संस्थानों से ऊपर है। लेकिन यह देश कानून से चलता है, किसी परिवार से नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को देश की लूट के पैसे का जवाब देना ही होगा। यह सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं है बल्कि देश के स्वतंत्रता संग्राम की विरासत और स्वतंत्रता सेनानियों की दौलत को लूटने का घिनौना प्रयास है।

वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर तरुण चुघ ने ममता सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि बंगाल जल रहा है और ममता बनर्जी को सिर्फ मुस्लिम लीग और कट्टरपंथी तत्वों की चिंता है। मुर्शिदाबाद में हिंदू समुदाय पलायन को मजबूर हो रहा है, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी जा रही है। राहत कैंपों को हटाया जा रहा है और पलायन कर रहे लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे वापस जाएं।

चुघ ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार बीएसएफ और केंद्रीय एजेंसियों को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। आज टीएमसी और ममता बनर्जी 1940 के डायरेक्ट एक्शन की याद दिला रही हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर भी तरुण चुघ ने कांग्रेस पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान के खिलाफ जाकर धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण लागू करने की कोशिश कर रही है। यह न केवल गैरकानूनी है, बल्कि पूरी तरह से असंवैधानिक भी है। कांग्रेस को सिर्फ वोट बैंक की चिंता है, संविधान की नहीं। जाति जनगणना और धार्मिक आधार पर समाज को भ्रमित किया जा रहा है। तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस समाज को तोड़ने और देश को बांटने की राजनीति कर रही है।

Exit mobile version